जब भी traffic light पर कार रुकती है तो भीख  मांगते बच्चे  ओर औरते नज़र आते है कड़कती  धूप मे औरते एक हाथ मे बच्चा  ओर एक हाथ मे बोतल लिए पैसे मांगती है |उनकी यह दशा देख कर मन बहुत अशांत  हो जाता है सोचती हू गरीबो के लिए सरकार ने न जाने  कितनी योजनाये  चलायी हुयी है  अन्नपुरना रसोई मे कभी कोई गरीब खाना खाता नही देखा
पैसा खर्च भी हो रहा है पर गारीबों  तक पहुच नही रहा |
सरकार डिजीटल इडिया को बढावा दे रही है और देश का एक तबका पेट की भूख मिटाने को हाथ फैलाये भीख मागने को मजबुर है|

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किरदार