आज फिर कामवाली बाई सुमित्रा की एक आँख ओर गाल सुजे हुये थे | क्या हुया पुछने पर बहुत सफाई से झूठ बोली की दीदी जी गिर गई थी | सुमित्रा के पडोस मे रहेने वाली बाई ने मुझे बताया था की शराब के नशे मे सुमित्रा का पति उस को बहुत पीटता है पर वाह री भारतीये नारी न उफ़ न शिकायत | पूरे महीने घर घर जाकर बरतन झाडू करने के बाद मिले पैसो को यह पति नामक राक्षस छीन कर ले जाता है। बच्चो का पेट भरने को फिर वो उधार मांग कर गुजार करती है| बच्चो के साथ साथ पति नामक राक्षस को भी उसे ही पालना है कैसी विडांबना है |
संदेश
2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जब भी traffic light पर कार रुकती है तो भीख मांगते बच्चे ओर औरते नज़र आते है कड़कती धूप मे औरते एक हाथ मे बच्चा ओर एक हाथ मे बोतल लिए पैसे मांगती है |उनकी यह दशा देख कर मन बहुत अशांत हो जाता है सोचती हू गरीबो के लिए सरकार ने न जाने कितनी योजनाये चलायी हुयी है अन्नपुरना रसोई मे कभी कोई गरीब खाना खाता नही देखा पैसा खर्च भी हो रहा है पर गारीबों तक पहुच नही रहा | सरकार डिजीटल इडिया को बढावा दे रही है और देश का एक तबका पेट की भूख मिटाने को हाथ फैलाये भीख मागने को मजबुर है|
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
आशा भाभी भगवान की दुत बनकर आयी ससुराल मे सास ससुर का ना होना बहुत सी परेशानी लाता है मेरी शादी 1993 मे हुई शादी के बाद मालुम हुया कि पति कई गलत आदातों के शिकार है ऐसे ही परेशानी मे बेटी का आगमान हुया हमारे घर के सामने भाटिया परिवार रहा करता था भाभी से मेरी कभी कभी राम राम हो जाया करती थी भाभी के बच्चे मेरी बेटी को अपने घर ले जाने को बोलते तो मैं मना कर देती थी क्यूंकी भारोसा नही होता था बेटी दो साल की हुई तो बेटे का जन्म हुया |पति ने अब नौकरी भी छोड़ दी थी उनकी बुरी आदातो ने मेरे होसले पस्त कर दिये थै| अब आशा भाटिया मेरी अच्छी दोस्त बैन गयी थी उनसे आपनी दिल की सारी बात करती | अचानक एक दिन बेटी बहोश हो गयी ओर उसे हस्पताल मे भार्ती कराना पडा उस समय बेटा 2 माहिने का ही था उसको कहा छोड़े ये समास्या थी ऐसे मे आशा भाभी भगवान की दुत बनकर सामने आयी चार दिन तक ऊँहोने मेरे बेटे को आपने पास रखा ओर बहुत सी आर्थ...