इस मुस्कुराहट के लिए तुम्हारा शुक्रिया तुम्हारी हर बात के लिए तुम्हारा शुक्रिया किनारे पर लाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया हर दर्द भुलाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया माफ भी कर देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया
संदेश
2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
किरदार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
इंसान का किरदार भी अजीब है जब जो उसके पास होता है वह उसे नहीं चाहिए होता जो उसकी जिंदगी से जा चुका होता है वही वह बार-बार मांगते हैं फुर्सत के पलों में बैठ के बीता हुआ कल बहुत याद आता है तमाम वह छोटी छोटी बातें जो जो तुमने मुझसे की थी वह वादे वह कसमें और भी बहुत जो एक फिल्म की तरह चलता जाता है दर्द की नुमाइश मैंने कभी नहीं की यूं ही दर्द मेरे साथ चलता चला गया तुझे पाने की हसरत दिल में दबी रही और जवानी से बुढ़ापा निकलता चला गया